जिला सहकारी बैंक की कचहरी स्थित ब्रांच में गुमशुदा कनिष्ठ प्रबंधक प्रताप सिंह की बरामदगी को लेकर भाजपा के सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र भडाना के साथ पीडित परिवार के सदस्य आज डीआईजी लक्ष्मी सिंह से मिलने पहुंचे तथा उन्होने लापता बैंक मैनेजर की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल ने डीआईजी को बताया की पिछले चार दिन से प्रताप का कुछ पता नही है तथा उनका फोन भी स्विच आफ है। जिसे लेकर परिवार के लोग दहशत में है। जिस पर डीआईजी ने उन्हे आश्वस्त किया की इस मामले का एक-दो दिन में खुलासा हो जायेगा। गायब प्रताप के परिजनों के अनुसार प्रताप ने कांशीराम काॅलोनी निवासी राजकुमार को साढे नौ लाख रुपये उधार दिए थे। शनिवार शाम प्रताप आनंद अस्पताल के सामने राजकुमार की गारमेंट्स की फैक्ट्री में उससे पैसों का तगादा करने गए थे तथा तभी से वह गायब है।
Translate Language
Wednesday, 6 July 2016
- Google Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment