प्रत्येक वर्ष की भांति ईद के शुभ मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर एक कैंप लगाया गया है, जिसमें ठंडे जल, कोल्ड ड्रिक तथा मीठी शीर की व्यवस्था की गई। इस मौके पर आपसी प्रेम व भाईचारे के प्रतीक इस त्यौहार पर सभी को मुबारक बाद दी गई।
शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा किशनी व जिलाध्यक्ष विनय प्रधान ने कहा कि ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है, जिसमें लोग आपसी गिले-शिकवे भूलकर लोगों को आपस में बधाई देते है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष यूसूफ कुरैशी, प्रदेश महासचिव नसीम कुरैशी, शारिक मंसूरी, प्रेस प्रवक्ता अखिल कौशिक, प्रदेश सचिव मनजीत सिंह कोछड़, रमेश धींगड़ा, श्याम सुंदर गुप्ता, नवीन बादली, हरिकिशन वर्मा, शहजाद, सलीम खान आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment