प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरठ की भूमि से स्वतंत्रता की चंगारी उठी थी, मिशन 2017 को फतह करने के लिए भी बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया है। इतनी जोर के जयकारे लगाओं जैसे स्वतंत्रता की आजादी में अंग्रेज देश छोड़ने को मजबूर हो गए थे, वैसे ही प्रदेश सरकार तक आवाज पहुंच जाए, ताकि वह भी प्रदेश से गायब हो जाए। यूपीए को भगाना है भाजपा को लाना है। यह कार्य बूथ स्तर से ही हो सकता है। जब बूथ मजबूत होगा, तभी विधानसभा भी मजबूत होगी। बूथ अध्यक्षों को मेरे खून की जरूरत पड़ी तो मैं देने से पीछे नहीं हटूंगा।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में मतदान के समय हर बूथ के अंदर कमल खिलाना है और उत्तर प्रदेश में भाजपा को लाना है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मिशन 2017 की जिम्मेदारी बूथ अध्यक्षों की है। उन्हें सैफई की साइकिल में इस प्रकार पंचर करना है कि जिस पंचर को लगवाने में उनके पूरे परिवार को वर्षों लग जाए तब भी वह सफल न हो। उत्तर प्रदेश पिछड़ गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आप बूथ जीतिए, विधान सभा हम जीत जाएंगे। उन्होंने कहा पसीना बहाने के लिए तैयार हो जाओ। अब समय आ गया है जब सपा को उत्तर प्रदेश से भगाना है। उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्षों को मेरे खून की एक-एक बूंद की भी जरुरत पड़ी तो भी मैं देने के लिए तैयार रहूंगा।
0 comments:
Post a Comment