Latest News

Translate Language

Saturday, 25 June 2016

शास्त्रीनगर सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड बॉडीगार्ड


बीमा कंपनी में मैनेजर चंद्रशेखर गुप्ता के मकान के अलावा भी शास्त्रीनगर में कई मकानों में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसकी पुष्टि पुलिस अफसरों ने की है। शास्त्रीनगर में सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड बॉडीगार्ड है। जिसके संपर्क में कई कॉलगर्ल्स और दर्जनों युवक हैं। ट्रिपल मर्डर के आरोपी सचिन ने खुद को बॉडीगार्ड का दोस्त बताया था। जिसके बाद रिया ने उससे मिलने पर सहमति जताई थी। 
बॉडीगार्ड शास्त्रीनगर में एक शातिर बदमाश है। जोकि कई बार लूटपाट में जेल जा चुका है। अब उसका कई कॉलगर्ल्स से संपर्क है। जिनके जरिये उसने शास्त्रीनगर में कई रहीसजादों को भी जोड़ा। कॉलगर्ल इस बॉडीगार्ड का नाम सुनते ही किसी से मुलाकात करने के लिये राजी हो जाती हैं। इसकी जानकारी विक्की को भी थी। विक्की ने रिया तक सचिन को पहचान का फार्मूला इस्तेमाल किया। 

इसका खुलासा आईजी ने प्रेसवार्ता में किया। सवाल उठा कि यह बॉडीगार्ड कौन है और कॉलगर्ल्स से कैसे जुड़ा। आईजी ने बताया कि रिया के अलावा दर्जनों लड़कियों हैं जोकि रहीसजादों के घरों में सेक्स रैकेट चलती हैं। पुलिस को बॉडीगार्ड की तलाश है। इस गिरोह को जल्द पकड़ा जाएगा। कई युवतियां और युवकों के नाम सामने आए हैं। 

'आई एम बॉडीगार्ड फ्रेंड'


पुलिस 
के अनुसार 18 जून की सुबह 9:10 बजे कॉल रिसीव न होने पर विक्की ने रिया के मोबाइल पर मेसेज भेजा था कि 'आई एम बॉडीगार्ड फ्रेंड' (मैं बॉडीगार्ड का दोस्त हूं)। जिसे पढ़ने के बाद ही रिया ने कॉल रिसीव की थी।  सचिन ने बॉडीगार्ड का नाम लेकर रिया से मुलाकात करने की इच्छा जताई। रिया ने शाम 4:15 बजे का टाइम दिया था। 

प्रेसवार्ता में बेधड़क बोला सचिन 



प्रेसवार्ता में हत्यारोपी सचिन बेधड़क बोला। कहा कि विक्की ने पूरी प्लानिंग बनाई थी। हत्या से लेकर छिपने तक की जगह तय की थी। जबकि विक्की इस दौरान चुप रहा। बार-बार पूछने पर उसने सिर्फ इतना कहा कि शास्त्रीनगर में कई घरों में सेक्स रैकेट चलता है। 

तीनों आरोपी आवारा


तीनों
 हत्यारोपी आवारा किस्म के है। सचिन शराब पीकर दोस्तों के साथ घूमता है। विक्की कुछ दिन दिल्ली रहा, जहां उसने शादी की। कामकाज नहीं चला तो मेरठ आकर शराब की तस्करी करने लगा। पुलिस के टारगेट पर आया तो रिया से जुड़ गया। उदयवीर भी पैसे के लिये कुछ भी करने को तैयार है। बरेली में उसका रिकॉर्ड ठीक नहीं है। 

डीजीपी ने दिया 20 हजार का इनाम 


आईजी 
सुजीत पांडेय के मुताबिक इस खुलासे पर डीजीपी जावीद अहमद ने क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम और नौचंदी पुलिस को 20 हजार रुपये का इनाम देने और एसएसपी जे. रविंदर गौड़, एसपी सिटी ओमप्रकाश यादव, एसपी क्राइम अजय सहदेव व सीओ सिविल लाइन बीएस वीर कुमार को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।
  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: शास्त्रीनगर सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड बॉडीगार्ड Description: Rating: 5 Reviewed By: Live MEERUT
Scroll to Top