दबंगों ने प्लॉट के विवाद में तीन व्यक्तियों के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, जिसमें तीनों बुरी तरह से झुलस गए। आनन-फानन में तीनों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना ब्रहमपुरी थानाक्षेत्र के शिव शक्ति नगर की है। 130/9 शिवशक्ति नगर के रहने वाले अजय सिंघल पुत्र राम निवास सिंघल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके भाई रवि शंकर सिंघल का पडौस के रहने वाले रमेश पुत्र अजय पाल के साथ प्लॉट को लेकर कोर्ट में विवाद चल रहा है। रविवार को रमेश और उसकी पत्नी पूनम प्लॉट पर निर्माण कार्य कर रहे थे। जब उन्होंने उसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने बाहर से आधा दर्जन अज्ञात युवकों को बुला लिया। उन्होंने तहरीर में यह भी बताया कि उक्त युवकों ने रवि के साथ बुरी तरह से मारपीट की।
यहीं नहीं उन्होंने रवि के ऊपर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी। जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गया। रवि को बचाने आए उसके पुत्र यश सिंघल व हिमांशु सिंघल के साथ भी मारपीट की गई और वह भी आग में झुलस गए। रवि सिंघल को आनन-फानन में केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर रवि की हालत गंभीर बनी हुई है। डाक्टरों का कहना है रवि करीब 70 प्रतिशत जल चुका है, उसकी हालत गंभीर है। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ब्रहमपुरी पुलिस ने दो नामजद और आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी तो आरोपी फरार मिले। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
0 comments:
Post a Comment