दहेज में तीन लाख रुपये व बाइक की मांग पूरी ना होने के कारण ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। मारपीट की शिकार विवाहिता ने पति सहित पांच को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव कक्केपुर निवासी गणेश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री रजनी की शादी दो वर्ष पूर्व मुजफ्फरनगर निवासी राजू पुत्र रघुवीर से की थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने शादी में काफी दोन दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे, जिसके चलते ससुराल वालों ने उससे दहेज में तीन लाख रुपये व बाइक की मांग शुरु दी। दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने उसे आए दिन परेशान करना शुरु कर दिया और गत दिवस उसे मारपीट करके मकान से निकाल दिया। इससे पूर्व ससुराल वालों ने उसे मारने का प्रयास किया लेकिन विवाहिता ने किसी तरह से भाग कर जान बचाई और मायके पहुंच गईं।
परिवार वालों को घटना के बारे में बताया और आप बीती सुनाई। जिसके बाद परिवार वाले विवाहिता को लेकर थाने पर पहुंचे और ससुराल वालों की करतूत बताई। जिसके बाद पुलिस ने केस को काउंसिलंग को मेरठ भेज दिया था। लेकिन दो बार हुई काउंसिलंग के बाद भी दोनों पक्षों में बात नही बन पाई तो एसएसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश जारी कर दिये। जिसके बाद पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
0 comments:
Post a Comment