आयुक्त सभागार में अभियोजन व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त आलोक सिन्हा ने निर्देशित किया कि वाहन चोरी के घटना स्थलों व लड़कियों से छेड़छाड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां सीसीटीवी कैमरे या ड्रोन लगाने, वादों से ज्यादा निस्तारण करने, गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं दुर्दाध अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधान करने, चैराहों पर निश्चित मैन पॉवर नियुक्त करने तथा चौराहों से 50 मीटर की दूरी पर कोई वाहन न खड़ा हो इसको सख्ती से अमल में लाने व प्रत्येक थानेवार 10 चर्चित व महत्वपूर्ण मुकदमों को चिन्हित कर उसकी प्रभावी पैरवी करने के लिये निर्देशित किया।
आयुक्त ने कहा दुर्दाध अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाए, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाये। अपर आयुक्त गया प्रसाद ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि मडल में 1 जनवरी से 31 मई 2016 तक गैंगस्टर एक्ट में 166 अपराधियों को, रासूका में एक को तथा गुण्डा एक्ट में 871 अपराधियों को निरूद्ध किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी पंकज यादव, गौतमबुद्धनगर एनपी सिंह, गाजियाबाद विमल शर्मा, बुलन्दशहर शुभ्रा सक्सैना, हापुड़ अजय ढींगरा, बागपत नरेन्द्र शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ जे. रविन्द्र गौड़, गाजियाबाद केएस इमैनुअल, बागपत एसपी पूनम, गौतमबुद्धनगर के एसपी सिटी दिनेश यादव, बुलन्दशहर के एसपी वैभव, हापुड़ की अलंकृता सिंह, जेडी अभियोजन एबी गुप्ता, जिला शासकीय अधिवक्ता अनिल तोमर सहित पुलिस व अभियोजन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment