भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उप्र में किसानों के बकाया भुगतान के मामले पर कहा कि ये भूमि किसानों की है, यहां 5000 करोड़ रूपये के लगभग किसानों का चीनी मिलों पर बकाया है। पड़ोस के राज्य हरियाणा में जहां भाजपा की सरकार है, वहां गन्ने का मूल्य 310 रुपये और बकाया भुगतान शून्य है। उप्र सरकार चीनी मिलों से सांठगांठ कर किसानों का पैसा खाकर बैठी है। मुख्तार अंसारी की पार्टी का सपा में विलय टलने के मुद्दे पर कहा कि अफ़ज़ाल, मुख्तार, अतीक, आज़म ऐसे लोगों से पूरी पार्टी भरी पड़ी है, किस किस को पार्टी से निकालोगे, पूरी पार्टी ही खाली हो जायेगी।
Translate Language
Thursday, 30 June 2016
- Google Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment