Latest News

Translate Language

Thursday, 23 June 2016

50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा किसानो केा जिंक सल्फेट

जिला कृषि अधिकारी ने कृषक भाईयों से कहा है कि मेरठ मण्डल के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर 7 जुलाई 2016 तक जिंक सल्फेट प्रदायकर्ता संस्थाओं के स्टाल लगवाकर का जिंक सल्फेट 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण कराया जायेगा। समस्त श्रेणी के पंजीकृत कृषक अनुदान का लाभ पाने के हकदार होंगेलेकिन प्राथमिकता लघु/सीमान्त कृषकों को दी जायेगी। एक कृषक को अधिकतम 02 हेक्टेयर की सीमा तक ही मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 500 रूपये प्रति हेक्टेयर जो भी कम हो की दर से अनुदान देय होगा। जिंक सल्फेट 21 प्रतिशत का 25 किग्रा तथा 33 प्रतिशत का 15 किग्र0 प्रति हेक्टेयर की दर से दिया जायेगा।किसान भाईयो को जिंक सल्फेट का अनुदान उनके खातों में भेजा जायेगा अर्थात राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर प्रदायकर्ता कम्पनी को पूरा मूल्य किसान भाईयों को देना होगा। मेरठ जनपद में दयाल फर्टिलाईजर, नन्दी फर्टिलाईजर एवं माईक्रोप्लस जनपद बागपत में दयाल फर्टिलाईजर, माईक्रोप्लस एवं नन्दी फर्टिलाईजर, जनपद बुलन्दशहर में दयाल फर्टिलाईज, माईक्रोप्लस एस0डी0 एग्रो एवं नन्दी फर्टिलाईजर कम्पनियों में के द्वारा राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर स्टाल लगवा कर आपूर्ति की जायेगी (21 प्रतिशत जिंक सल्फेट) दयाल फर्टिलाईजर आदि से उपलब्ध किया जा सकता है। किसान भाई कृषि विभाग के मेरठ मण्डल के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कम्पनियों द्वारा लगाए गये स्टालों से अनुदानित जिंक सल्फेट ले सकता है।

  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: 50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा किसानो केा जिंक सल्फेट Description: Rating: 5 Reviewed By: Live MEERUT
Scroll to Top