Latest News

Translate Language

Friday, 30 December 2016

हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आने से युवक की मौत, जाम Live Meerut News मेरठ

सरधना में छत की बाउंड्री की मरम्मत कर रहा एक मजदूर युवक उपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। जिससे हाईवोल्टेज करंट लगने के बाद उसकी मौत हो गई। सरधना के मोहल्ला मंडी चमारान मोहल्ला निवासी बीस वर्षीय युवक शाहिद पुत्र रियासत अपने पडोस में ही एक छत पर बाउंड्री की मरम्मत कर रहा था। उसी दौरान वह मकान के उपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। हाई वोल्टेज करंट लगने से शाहिद की मौत हो गई। परिजनों ने शव को सरधना-बिनौली मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया और विद्युत अफसरों से लाइन शिफ्ट करने व प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की। कई घंटों तक सरधना-बिनौली मार्ग पर जाम लगा रहा। कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही।
  • Google Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

Item Reviewed: हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आने से युवक की मौत, जाम Live Meerut News मेरठ Description: Rating: 5 Reviewed By: Ashish
Scroll to Top