पुलिस लाईन में गुरूवार सुबह दीक्षान्त परेड का आयोजन किया गया जिसमें एडीजी पीटीएस आलोक शर्मा ने सलामी लेते हुए पुलिस में भर्ती सभी नये रंगरूटो का स्वागत किया। दीक्षान्त परेड के संबध्ंा में जानकारी देेते हुए एसएसपी जे.रविन्द्र गौड ने बताया की पुलिस ट्रेनिंग के बाद 436 रंगरूट आज पूरी तरह से पुलिस में शामिल हो गये है जिनके कंधों पर अब नई जिम्मेदारियां आ गई है। उन्होने बताया की इतनी बडी संख्या में नये पुलिसकर्मियों से मिलने से निचित ही कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारने में सहायता मिलेगी। उन्होने बताया की उक्त रंगरूट पुलिस में भर्ती होने के बाद के पीटीएस में ट्रेनिंग पर चले गये थे तथा उनकी ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद उनकी पासिंग आउट परेड आयोजित की जाती है। दीक्षान्त परेड में आईजी जोन सुजीत पांडे, डीआईजी लक्ष्मी सिंह, एसपी देहात प्रवीन रंजन सिंह, एसपी क्राइम अजय सहदेव, एसपी सिटी ओमप्रकाश, एसपी यातायात किरन यादव व एएसपी सिद्धार्थ सिंह सहित सभी सीओ मौजूद रहे।
Translate Language
Friday, 1 July 2016
- Google Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment