प्रदेष सरकार द्वारा प्रदेष में वन क्षेत्र को बढाने व प्रदेष को हरा-भरा करने के उद्देष्य से चलाये गये अभियान में आज मेरठ मएडल के सभी जनपदों में वष्हद वष्क्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गयां। मेरठ मण्डल में 1685 हेक्टेयर में 10 लाख 70 हजार पौघे व जनपद मेरठ में 02 लाख 85 हजार 700 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने ब्लाॅक परिक्षितगढ के किठौर क्षेत्र के अनुपषहर कैनाल के समीप पीलखन एवं अन्य गणमान्य लोगो द्वारा पौधो को लगाकर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डीएफओ अदिती शर्मा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हाजी इसरार सैफी, सीडीओ नवनीत सिंह चहल, एसडीएम मवाना अरविन्द कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सपा जयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
वहीं रोटरी क्लब मेरठ स्टार्स द्वारा कनोहर लाल गल्र्स इंटर कालेज साकेत मेें वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट केशव कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष प्रीतिश सिंह ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा लोगों को पौधे लगाने के लिये प्रेरित भी किया। कार्यक्रम में सचिव आशीष धस्माना, हरि गुप्ता, विशाल अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, मृदुल गोयल, अंबर दीक्षित, आशुतोष गुप्ता, योगेश अग्रवाल, आशा अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य रेनू मित्तल, निधि अग्रवाल, अजयवीर गर्ग, राजीव गुगलानी आदि के साथ क्लब के अन्य सदस्य व स्कूली छात्राएं मौजूद रही।
उधर सपा नेत्री व एमएलसी डा0सरोजनी अग्रवाल ने सोमवार को लालपुर खरखौदा स्थित मुलायम सिंह यादव मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वृक्षारोपण करते हुए 151 पौधे लगाये। इस दौरान उनके साथ एमडीए बोर्ड मैंबर डा0राजेश सिंह, पार्षद अफजाल सैफी, रामदत्त शर्मा, आरती जिंदल, नरेश ढाबका, नरेन्द्र यादव, इरशाद जहां आदि उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी तरफ श्री सनातन धर्म ब्वाॅयज इंटर कालेज लालकुर्ती में भी पौधारोपण हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों के साथ सभी छात्र व प्रिंसीपल बीपी सिंह ने पौधारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान समाजसेवी सरबजीत सिंह कपूर ने कहा कि पेड पौधे हमारे अकेलेपन को दूर करते है तथा मन को संतुलित करने का भी कार्य करते है। स्कूल प्रांगण में छात्रों द्वारा 70 से अधिक पौधे रोपे। छात्रों ने समाज को भी वृक्षारोपण करने के लिये प्रोत्साहित करने की बात कही।
0 comments:
Post a Comment