दक्षिण शहर विधायक रविन्द्र भड़ाना के नेतृत्व में दर्जनों लोग पुलिस कार्यालय पहुंचे। उन्होंने टीपीनगर थाना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और कार्रवाई न करने की बात कही। प्रदर्शनकारियों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए जल्द किशोरी की बरामदगी की गुहार लगाई है।
थाना टीपीनगर की शिवपुरम कालोनी निवासी ओमपाल ने शनिवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि उसके मकान में देशराज नामक युवक किराए पर रहता था। वह युवक तंत्र विद्या में भी माहिर है। आरोप है कि उक्त युवक ने लड़की के ऊपर कुछ तंत्र विद्या कर अपने चुंगुल में फैसा ली और वह युवक 17 जून दिन शुक्रवार को लड़की का अपहरण कर फरार हो गया। काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग रहा है। थाना पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली, मगर कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित परिजनों ने एसएसपी से लड़की बरामदगी की गुहार लगाई है। एसएसपी जे रविंद्र गौड़ ने परिजनों को जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया है। इस मौके दक्षिण शहर विधायक रविन्द्र भड़ाना के अलावा दर्जनों लोग पुलिस कार्यालय पर मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment