मेरठ-हापुड रेलवे लाईन के बीच खरखौदा के पास चंदसारा रेलवे हाल्ट से कुछ दूरी पर अंडर पास पर रेलवे ट्रैक धंसा। ट्रैक धंसने के कारण आधा दर्जन रेलगाडियां बाधित हो गई। रेलवे ट्रैक के नीचे सहायक खम्भे लगाकर रेलगाडी यातायात को चालू कराया गया। नौचंदी एक्सप्रेस समेत कई रेलगाडी इस दिक्कत के कारण अपने निर्धारितसमय से लेट हो गई। मुरादाबाद रेलवे अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है। रेलवे ट्रैक धंसने की घटना पर सेक्शन इंजीनियर साधूराम ने बताया कि लगभग छः माह पूर्व चंदसारा रेलवे हाल्ट के समीप अंडर पास का निर्माण किया गया था। अंडर पास निर्माण में लापरवाही बरती गई, जिसकी जांच की जाएगी।
Translate Language
Tuesday, 28 June 2016
- Google Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment