महानगरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। मवाना रोड पर स्कूल व कॉलेजों की संख्या को देखते हुए सिटी ट्रांसपोर्ट की बस सेवाओं में वृद्धि की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक ने बताया कि गंगानगर रोड पर शिक्षण संस्थानों की अधिक संख्या और छात्रों की सुविधा को दृष्टिगोचर करते हुए आगामी एक जुलाई से बस सेवाएं बढ़ाई जाएंगी।
यह बस सेवाएं हापुड़ अड्डे से शांति निकेतन वाया बेगमपुल, सिटी स्टेशन से शांति निकेतन वाया भैंसाली-कमिश्नरी चौराहा, कंकरखेड़ा से शांति निकेतन वाया बेगमपुल के लिए बढ़ाई गई हैं। हापुड़ अड्डे से सुबह 7.20 बजे बस सेवा शुरू होगी और और बेगमपुल होते हुए 7.50 बजे शांति निकेतन पहुंचेगी। सिटी स्टेशन से 7.05 बजे शुरू होने वाली बस 7.40 पर शांति निकेतन पहुंचेगी जबकि कंकरखेड़ा से शुरू होने वाली बस सेवा 7.15 बसे शुरू होकर 7.50 बजे शांति निकेतन पहुंचेगी। इसी प्रकार शांति निकेतन से वापसी के लिए यह बसें दोपहर 12 बजे एवं दो बजे अपने-अपने संचालन स्थलों के लिए रवाना होंगी।
0 comments:
Post a Comment